स्पिक मैके की ओर से कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर करेंगे शहनाई वादन की प्रस्तुति
जयपुर। स्पिक मैके की ओर से कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर का जयपुर में शहनाई वादन का कार्यक्रम होगा। संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर महाविद्यालय में इस कार्यक्रम की प्रस्तुति शुक्रवार को सुबह 11ः00 बजे देंगे। कार्यक्रम में उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा संगत करेंगे।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Important Announcements/SPIC MACAY 2024.jpeg)