SPIC MACAY Programme

शहनाई वादन ने किया मंत्रमुग्ध
स्पिक मैके संस्था युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहती है। इसी कड़ी में स्पिक मैके जयपुर चैप्टर की ओर से कानोडि़या पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में छात्राओं को वाद्य-विद्या से रूबरू करवाने तथा भारतीय कला एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु शहनाई वादक संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर ने शहनाई वादन की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और स्पिक मैके संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को इस तरह की गतिविधियों के महत्व को समझाया। प्रसिद्ध शहनाई वादक संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर ने अपने गुरु स्वर्गीय पंडित श्री रवि शंकर जी द्वारा रचित वंदना ‘हे नाथ हम पर कृपा कीजिए’ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसे उन्होंने सभागार में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं से भी दोहराने का आग्रह किया। उन्होंने शहनाई वादन की बारीकियाँ, शहनाई के इतिहास के बारे में समझाते हुए शहनाई वादन से सभी का मन मोह लिया एवं भावपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में राग रामकली और राग भैरवी पर ठुमरी का शहनाई वादन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्रा ने संगत दी।  
कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं ने कलाकारों से संवाद किया व गहन जानकारियाँ प्राप्त की। इस अवसर पर उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, डॉ रंजुला जैन (महाविद्यालय विकास), डॉ. रंजना अग्रवाल (विज्ञान), डॉ. मनीषा माथुर (कला) तथा 150 छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में प्राध्यापिकाएँ उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्पिक मैके जयपुर चैप्टर के श्री अजीत पंडित मौजूद रहे। स्पिक मैके जयपुर चैप्टर की कोऑर्डिनेटर एवं महाविद्यालय की डॉ. मृणाली कांकर, सहायक आचार्य (वाणिज्य) ने इस आयोजन का सफल समन्वय किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का सफल संचालन महाविद्यालय की रिषिता शर्मा, सहायक आचार्य (कला) ने किया।