कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के नेचर क्लब और शिल्प सृजन संस्था, जयपुर, ने मिलकर एक गहरे और प्रभावशाली ‘पर्यावरण जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन 20 सितंबर, 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेचर क्लब की छात्राओं द्वारा संस्था के बच्चों के लिए वृक्ष की महत्वता और वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और अपशिष्ट पदार्थ का निष्कासन एवं पृथक्करण जैसे पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरूआत पौधारोपण के साथ हुई। छात्राओं ने इस पर्यावरण उपक्रम में भाग लिया। पौधारोपण से स्थानीय पर्यावरण कोे हरित करने और प्राकृतिक सौंदर्य की दिशा में उत्साह प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का आरंभ नेचर क्लब की संयोजिका डॉ. नीलम बागेश्वरी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर छात्राओं एवं बच्चों के साथ बातचीत से हुआ। कार्यक्रम में सहायक आचार्य शीलू की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा था स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को प्रकट किया। उनके व्यक्तिगत तंत्र के रूप में उनकी चुनौतियों का और पर्यावरणिक स्वास्थ्य के संदर्भ में कैसे प्रभाव हो सकता है। अपशिष्ट प्रबंधन
कचरे का उचित प्रबंधन अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा था। संस्था में उपस्थित बच्चों को छात्राओं द्वारा खेल के माध्यम से अपशिष्ट की निष्कासन एवं पृथक्करण की प्रक्रिया सिखाई गई। ताकि पर्यावरणिक प्रदूषण को कम किया जा सके। पुनर्चक्रण का महत्व और कचरे की उत्पन्नता को कम करने के लिए किए जाने वाले उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया। छात्राओं ने बच्चों के साथ मिलकर मनोरंजन पूर्ण तरीके से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, अपशिष्ट निष्कासन एवं पृथक्करण और वृक्षारोपण द्वारा अपने पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम को नियोजित पूर्ण तरीके से नेचर क्लब की 23 छात्राओं ने भिन्न मुद्दों पर समूह निर्माण कर बच्चों के साथ गतिविधियां करवाई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा ड्राइंग करवाई गई और साथ ही अल्पाहार का वितरण भी किया गया।