कनोड़िया पी. जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर केे अभिव्यक्ति क्लब द्वारा 20-21 सितंबर, 2023 को दो दिवसीय वाक् कला कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ, टीवी एंकर, रेडियो जॉकी, वर्तमान में आकाशवाणी जयपुर व डीडी राजस्थान में कार्यरत अनामिका अनंत ने छात्राओं को समूह चर्चा, साक्षात्कार व मंच संचालन हेतु अभिव्यक्ति के गुर सिखाए और अभ्यास भी करवाया। क्लब संयोजक डॉ. धर्मा यादव ने स्वागत वक्तव्य में छात्राओं को कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी दी। पहले दिन छात्राओं को वाक् कला हेतु भाषा, उच्चारण और बोलने के तरीके के लिए उदाहरण सहित समझाया और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने हेतु समसामयिक विषयों पर अपने समूह में विचार व्यक्त करने हेतु प्रेरित किया। दूसरे दिन अभ्यास के लिए छात्राओं को विषय दिया गया और उनके प्रोत्साहन के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 23 छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में अपने विचार रखे। इनमें से भाषा और अभिव्यक्ति के आधार पर भूमिजा चौधरी, शगुन यादव, मैत्रिया जैन, मुस्कान खान, विभांशी और पलक तोमर को प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने पुरस्कृत किया और छात्राओं को संबोधित करते हुये वाक् कला में दक्ष होने हेतु प्रमुख बातें बताते हुये उनका मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला में 58 छात्राओं ने भाग लिया। क्लब सदस्य, प्राध्यापिका डॉ. सुमन धनाका, डॉ. सुरभि शर्मा, निशा सैनी, मानवी मेहता और प्रियंका अग्रवाल की इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता रही।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Two Days Vaak Kala Kaushal Workshop (Abhivyakti Club) 1.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Two Days Vaak Kala Kaushal Workshop (Abhivyakti Club) 2.jpeg)