कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में दिनांक 3 जनवरी को इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज (आईएसएलएस) के सहयोग से ‘उद्यमिता में अवसर’ विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुये चर्चा की शुरूआत की उन्होंने छात्राओं को बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए एक अच्छे विचार की आवश्यकता है, उस पर काम करना चाहिए व जोखिम लेना सीखना चाहिए। पैनल में आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रो. मुकेश नियाति, मिशिगन विश्वविद्यालय,(यूएसए) ने कहा कि नियमित कक्षाओं के माध्यम से ही रिसर्च के प्रति रूझान लाया जा सकता है तथा छात्राओं को पुस्तकों के साथ रिसर्च जर्नल आवश्यक रूप से पढ़ने चाहिये। प्रोे. अशोक कुमार अध्यक्ष, आईएसएलएस, प्रो. सुमिता कछवाहा समन्वयक, ईसीएच इन्क्यूबेशन सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, प्रो. हेमन्त पारीक प्राचार्य, एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, जयपुर ने भी छात्राओं को उद्यमिता के लिये प्रेरित किया। उद्यमी बनने के लिये उपलब्ध अवसर, आवश्यक कौशल, व्यूह रचना, जोखिम-वित्त एवं विपणन प्रबन्धन पर चर्चा की गयी। नवीनता एवं रचनात्मकता को महत्वपूर्ण बताते हुये छात्राओं को एक अच्छी एवं सकारात्मक सोच के साथ स्टार्ट-अप के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।