Bird rescue and first aid training program

कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के नेचर क्लब द्वारा दिनांक 4 जनवरी, 2024 को इको रेस्क्यू फाउंडेशन के सहयोग से बर्ड रेस्क्यू एंड फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पक्षियों को बचाने हेतु छात्राओं को जागरूक एवं संवेदनशील बनाना था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया, उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के समय घायल पक्षियों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है, इसमें हम सभी को भाग लेना चाहिए। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉ. किशोर कुमार मूलरजानी, कंसलटेंट फिजिशियन एंड डायबिटोलॉजिस्ट, प्रो. डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन महात्मा गांधी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज जयपुर शामिल हुई। मुख्य अतिथि के अतिरिक्त फाउंडेशन के अन्य सदस्य डॉ. महेश विजयवर्गीय बोर्ड मेंबर, डॉ. स्वरूप आनंद सरकार प्रेसिडेंट, डॉ. गौरव चौधरी सेक्रेटरी, संजीव सांखला भी मौजूद रहे। फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रोग्राम में संस्था का परिचय देते हुए बर्ड ट्रीटमेंट की यात्रा, अपने अनुभवों तथा पक्षियों के बचाव एवं सावधानी से संबंधित विषय में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर (वाणिज्य), डॉ.मनीषा माथुर (कला), डॉ. रंजना अग्रवाल (विज्ञान) ने छात्राओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपना पूर्ण योगदान देने हेतु प्रेरित किया। क्लब की संयोजक डॉ. नीलम बागेश्वरी ने भी पक्षियों के इलाज हेतु अपने अनुभव एवं विचार साझा किये। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका शीलू ने किया। कैंप में 75 छात्राओं एवं 22 प्राध्यापिकाओं की सक्रिय भूमिका रही।