शिक्षिकाओं ने दी छात्राओं को विदाई
4 मार्च, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुए छात्राओं के विदाई समारोह में परम्परागत रूप से प्राध्यापिकाओं ने मंच संभाला। अवसर था अन्तिम वर्ष की छात्राओं की विदाई का। प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा एक स्किट ’कॉलेज लाइफ़’ की प्रस्तुति दी गई जिसमें कॉलेज में एडमिशन से लेकर कक्षाओं में छात्राओं और शिक्षिकाओं के बीच होने वाले संवाद को हास्य-व्यंग्य के माध्यम से प्राध्यापिकाओं डॉ. मनीषा माथुर, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. नीतू महावर, डॉ. शीताभ शर्मा, डॉ. धर्मा यादव, ऋषि दस्सानी, डॉ. लीना भाटिया, डॉ. स्वीटी माथुर, डॉ. प्रियंका खुराना, डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, डॉ टीना सिंह भदौरिया, डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. स्वाति सुल्तानिया, डॉ. भारती गोधवानी, डॉ. आँचल पुरी, डॉ. सरोज रेवणकर, प्रियंका अग्रवाल, ऋषिता शर्मा, सेहल जैन ने सभी को खूब गुदगुदाया। प्राध्यापिकाओं एवं अशैक्षणिक स्टाफ ने अलग-अलग गु्रप में बॉलीवुड एवं मारवाडी हिट गानों पर जमकर धूम मचाई। अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने सज-धजकर हाई हील के साथ रैम्पवॉक की जिसमें मिस फेयरवैल पायल चौधरी, मिस फेशनिस्टा रसना कुमारी, मिस रेपंज़ल नेहा बिश्नोई, मिस आईस ऑन फायर वरीयता सिंह, मिस चार्मिंग प्रज्ञा शर्मा एवं मिस आइकॉनिक टाइटल दक्षा चौधरी को दिया गया।