NSS Seven Day Camp

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ 8 मार्च 2023 को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉ. स्निग्धा शर्मा द्वारा किया गया। अध्यक्षता करते हुए डॉ. स्निग्धा शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। छात्राओं को निर्भीक होकर कार्य करने और अपनी आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य एवं लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत एवं जनकल्याण कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर के प्रथम दिन छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विषय पर अंतः संवाद सत्र में भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि ने चेतना का स्तर, आत्म छवि, विवेक से निर्णय, भीतरी उर्जा से लक्ष्य की प्राप्ति पर बल दिया। शिविर में छात्राओं को बहुत कुछ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जो उन्हें भविष्य में काम आएगा।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेविकाओं को अभिप्रेरणा दी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को सफल होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी एवं विजयलक्ष्मी गुप्ता उपस्थित रहे। शिविर में 100 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।

NSS Seven Day Camp Day -2

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन ‘रूट क्योर होम्योपैथिक’ के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ट कोविड चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं, प्राध्यापिकाओं के साथ-साथ गोद ली गई बस्ती के लोगों ने कैम्प में लाभ उठाया, इसी के साथ स्वयंसेविकाओं की रचनात्मक कला को बढ़ावा देते हुए स्वयंसेविका कृतिका शर्मा द्वारा सरल केश सज्जा के विभिन्न आसान तरीके सिखाए गए। इस शिविर में स्वच्छता उद्देश्य, स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी ली एवं अपने आसपास के क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

NSS Seven Day Camp Day -4

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के चतुर्थ दिन राज्य निर्वाचन आयोग बीएलओ, श्री संजीव तिवारी, सुपरवाइजर, श्री वीरेंद्र माथुर, अमिता परनामी, मनीषा सांवरिया, रंजना चौधरी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कैम्प लगाया गया। मतदान सूची में नाम अंकित एवं वोटर आईडी बनवाने के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों,  स्वयंसेविकाओं, प्राध्यापिकाओं, ने ऑनलाइन एप के आधार पर वोटर कार्ड को लिंक किया। शिविर में मोबाइल के जरिए मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक किया गया। साथ ही सभी से आह्वान किया कि वे अपने परिचय क्षेत्र में इस संबंध में जागृति लाकर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़े। शिविर में वोटर हेल्पलाइन की जानकारी दी। नव मतदाता जागरूकता एवं नामांकन शिविर के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने हर कीमत पर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की एवं बताया स्वच्छ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। वोटर आईडी से नामांकन करने के बाद छात्राओं ने गोद ली गई बस्ती में जाकर जागरूकता फैलाई।
राजस्थान बाल संरक्षण आयोग सदस्य नुसरत बाजी द्वारा पोक्सो अधिनियम पर चर्चा की गई। इसके अंतर्गत इसकी पृष्ठभूमि, महत्व, प्रावधान, विशेषताओं और चुनौतियों आदि के बारे में अवगत कराया गया। पोक्सो  यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए किया गया।
बच्चों के प्रति हिंसा या शोषण का कोई न कोई मामला प्रतिदिन सुर्खियों में रहता है। अतः यह आवश्यक हो गया है कि बच्चों को आजकल के वातावरण में मौजूद खतरों के बारे में अवगत कराया जाए और स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें इस बारे में उन्हें जागरूक करें।

NSS Seven Day Camp Day -6

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने आमेर व नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। शिविर के छठे दिन खेल प्रतियोगिताएं हुईं। विभिन्न स्पर्धाओं में छात्राओं ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। उप-प्राचार्य डॉ. रत्ना सक्सेना (विज्ञान), उप-प्राचार्य डॉ. सरला शर्मा (वाणिज्य) ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण पैदा करना है ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर समाज  कल्याण के कार्यों में अपनी भूमिका निभा सकें तथा खेल को अपने जीवन में उतारने से ही अनुशासन का निर्माण होता है। विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न आयामों पर चर्चा की तथा रोजगार के मौजूदा विकल्पों की जानकारी ली।

NSS Seven Day Camp Day -7

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिनांक 14 मार्च, 2023 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.एस.एस के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर, अन्य अतिथि के.के. मक्कड़ तथा श्रवन राम, यूथ ऑफिसर रहे, उन्होंने योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को साझा किया, वक्ताओं ने स्वयंसेविकाओं से शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतारने की बात कही। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है इसलिए एन.एन.एस ने हमेषा पूरे समाज के हित और उत्थान के लिए काम किया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि एन.एस.एस छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से और एक समूह के रूप में भी बढ़ने में मदद करता है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण पैदा करना है, ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर समाज के कल्याण के कार्यों में अपनी भूमिका निभा सके, नेतृत्व कौशल विकसित कर सके, सेवा योजना का महत्व बताया और सामुदायिक तौर पर आगे बढ़ने पर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किय। विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. आँचल पुरी द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजयलक्ष्मी गुप्ता द्वारा किया गया। छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया।