भूगोल विभाग में ’मोन्ट्रल प्रोटोकॉल: फिक्सिंग द ओज़ोन लेयर एंड रिड्यूज़िंग क्लाइमेट चेंज’ थीम के अन्तर्गत छात्राओं ने आज़ोन परत संरक्षण पर पोस्टर एवं मॉडल बनाकर कॉलेज की प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया। विभागाध्यक्ष, डॉ. नीलम बागेश्वरी ने भी छात्राओं से विचार साझा किये एवं इस दिवस की महत्वता को समझाया। इस जागरूकता कार्यक्रम में 118 छात्राओं एवं 23 प्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन छात्राओं शगुन यादव, तेजल शर्मा, हार्दिका, दीक्षा, आस्था सिंह झा, अर्पिता पारीक, कोमल, लक्षिता डांगा, संजना एवं पलक ने किया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं से आज़ोन संरक्षण हेतु व्यक्तिगत भूमिका एवं दायित्व के संदर्भ में चर्चा की एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।