’भौतिक शास्त्र में करियर संभावनाएँ एवं अवसर’

दिनांक 16.09.2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के भौतिक शास्त्र विभाग में ’भौतिक शास्त्र में करियर संभावनाएँ एवं अवसर’ पर मनिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर के भौतिकशास्त्र के सह-आचार्य डॉ. निलंजन द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने दिया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को भौतिकशास्त्र विषय में इनोवेशन करने व उसे पेटेंट करवाने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. निलंजन ने भौतिक शास्त्र विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बाद सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं व अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। व्याख्यान पश्चात डॉ. रंजना अग्रवाल, उप-प्राचार्य, विज्ञान संकाय ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया व कार्यक्रम के समापन पर प्राध्यापिका डॉ. मनीषा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने भाग लिया। इसी के साथ महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र एवं भूगोल विभाग द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग, रंगोली, क्विज़ में विजेता छात्राओं सेजल, निहारिका, मोनिका, किरण एवं रुचिका को उप-प्राचार्य, विज्ञान संकाय डॉ. रंजना अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतु गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विभाग की प्राध्यापिकाएँ डॉ. ऋतु जैन, डॉ. रीमा श्रीवास्तव, डॉ. अपर्णा राठौड़, योगिता सोलंकी, डॉ. कामाक्षी तोमर एवं डॉ. दीपिका आर्य के साथ लगभग 50 छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संचालन छात्रा प्रियंका चौधरी एवं वंशिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद ज्ञापन छात्रा सलोनी यादव ने दिया।