‘महिला ई-सशक्तिकरण’ कार्यक्रम का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में महिला ‘ई-सशक्तिकरण’ कार्यक्रम का आयोजन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के नॉलेज एडवांसमेंट क्लब के द्वारा कंट्रोल एस डेटा सेंटर, हैदराबाद के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के वित्तीय सहयोग से 7 दिसम्बर, 2023 को ‘महिला ई-सशक्तिकरण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नॉलेज ऐड्वान्समेंट क्लब की कॉर्डिनेटर डॉ. दीप्तिमा शुक्ला ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत करवाया, जिसमें महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रही 100 छात्राओं को स्मार्टफोन देकर तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन जैन (शिक्षा सचिव, राजस्थान सरकार) ने बताया ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का साधन हो सकते हैं जो महिलाओं को नये-नये मौके उपलब्ध कराकर समाज की मुख्य धारा में बने रहने के सुनहरे अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि रहे कंट्रोल एस डेटा सेंटर के प्रबंध निदेशक श्री राजीव त्रिवेदी ने बताया कि छात्राओं के हाथों में स्मार्टफोन उन्हें कक्षाओं के बाहर भी सीखने के शानदार मौके उपलब्ध कराता है। जो उन्हें अपने करियर की ऊँचाइयों तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होगा। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने बताया कि ‘ई-सशक्तिकरण’ कार्यक्रम ने कंट्रोल एस डेटा सेंटर द्वारा निभाई गई कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी में एक नई कड़ी जोड़ते हुए डिजिटल साक्षरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य जिन्होंने महिला शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नॉलेज एडवांसमेंट क्लब की को-कॉर्डिनेटर डॉ. अनिता गजराज ने मुख्य अतिथि श्री नवीन जैन और कंट्रोल एस डेटा सेंटर के प्रबंध निदेशक श्री राजीव त्रिवेदी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य और छात्राओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया ।