कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के स्वरांचल गायन क्लब द्वारा ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के स्वरांचल गायन क्लब द्वारा ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  30 छात्राओं द्वारा कविता, शायरी, हास्य कविता, भजन, गायन-वादन की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. आरती मिश्रा, सहायक आचार्य, रसायन विज्ञान विभाग ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया व छात्राओं को प्रमाण पत्र दिये। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उप-प्राचार्य, महाविद्यालय विकास डॉ. रंजुला जैन ने मधुर गीत गाकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में कुल 80 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।