कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इतिहास विभाग द्वारा दिनांक 23 फरवरी, 2024 को इंटरनेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय निदेशक, डाॅ. रश्मि चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डाॅ. सीमा अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य द्वारा विषय ‘वीमन, मैरिज एंड लाॅ: यूरोपियन एंड इंडियन कोंटेक्स्ट’ में समाज एवं विवाह संस्था की समानता एवं भिन्नता पर प्रकाश डाला। डाॅ. सुमन धनाका ने सिम्पोजियम की रूपरेखा से अवगत करवाया। सिम्पोजियम की चेयर डाॅ. चयनिका उनियाल, सीनियर सहायक आचार्य, इतिहास विभाग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रमुख वक्ता प्रो. जीन बोटिया, डायरेक्टर, स्कूल आॅफ एंडवास स्टडीज इन सोशल साइंसेज, मार्सेइल, फ्रांस, डाॅ. अरुंधति विरमानी, इंस्टटीयूट आॅफ एंडवास स्टडीज इन सोशल साइंसेज मार्सेइल, फ्रांस, प्रो. संगीता शर्मा, विभागाध्यक्ष (रिटायर्ड) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा यूरोपीय एवं भारतीय संदर्भ में यूनिफाॅर्म सिविल कोड, राजवंशी विवाह एवं महिला सुधारक के विभिन्न पक्षों को उजागर किया। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए लैंगिक भूमिका एवं समानता की शुरूआत परिवार से ही करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र द्वारा किया गया।