कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के संेटर फॉर करियर गाइडेंस, टेªनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा पिरामल फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से ‘गांधी फैलोशिप प्रोग्राम-‘बी द चेंज यू विश टू सी इन द वर्ल्ड’ विषय पर प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया। टॉक की वक्ता अवनीत कौर ने फैलोशिप की विशेषताएँ बताते हुये छात्राओं को इसमें भाग लेने के लिये प्रेेरित किया। फैलोशिप के दौरान छात्राओं को कुल 24,500 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जायेगी। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं को अपने करियर के प्रति केंद्रित रहने और अपने लक्ष्य के प्रति काम करने के लिये प्रेरित किया। चर्चा में महाविद्यालय की कुल 40 छात्राओं ने भाग लिया। अंत में सेंटर की संयोजक डॉ. आकांक्षा गंडा ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल व महाविद्यालय प्रशासन को सैदव समर्थन देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।