जागरूकता अभियान व सर्वे का आयोजन
दिनांक 30 सितंबर, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज ने महात्मा गाँधी स्कूल, सोमेश्वरपुरी, झालाना में ‘लैंगिक असमानता‘ विषय पर संवाद के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से खुलकर संवाद कर युवा पीढ़ी की मानसिकता को जानने व समाज में व्याप्त इस असमानता की खाई को समाप्त करने का प्रयास संवाद व गतिविधि के माध्यम से किया। सर्वे का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की मानसिकता को जानने का प्रयास किया। कार्यक्रम संचालन डॉ. स्वीटी माथुर ने किया, जिसमें दमयंती सोढ़ा ने पूर्ण सहभागिता निभाई। इस मौके पर स्कूल के उप-प्राचार्य श्री सुरेश राजोरी के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने उत्सापूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की।