Gandhi-Shastri Jayanti Celebration

कानोड़िया कॉलेज में गांधी-षास्त्री जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित 2 अक्टूबर, 2023 को गांधी-शास्त्री जयन्ती के अवसर पर कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल छात्राओं को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी की विचारधारा से अवगत कराया और उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाष ड़ाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के संगीत विभाग की 15 छात्राओं द्वारा संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभा बजाज एवं तबला वादक षिवम शर्मा के साथ महात्मा गांधी के प्रिय भजनों (वैष्णव जन, रघुपति राघव, हे राम) आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में, उप-प्राचार्य (विज्ञान), डॉ. रंजना अग्रवाल, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएँ तथा 200 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रहीं। महाविद्यालय पुस्तकालय में महात्मा गांधी संबंधित साहित्य की प्रदर्षनी लगायी गयी। विभिन्न प्रकाषकों द्वारा महात्मा गांधी पर उपलब्ध पुस्तकों को अवलोकन एवं विक्रय हेतु रखा गया। चित्रकला विभाग द्वारा इस अवसर पर महात्मा गांधी के पोस्टर प्रदर्षित किये गये। इसी के साथ महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर ’गांधीयन सिंबोलिज़्म: वेपन्स ऑफ नॉन वॉयलेंट रज़िस्टेंस’ विषय पर एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान विष्वविद्यालय के इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग से सेवानिवृत विभागाध्यक्ष,  प्रो. संगीत शर्मा ने भारत के स्वाधीनता संग्राम में महात्मा गांधी द्वारा विभिन्न प्रतीकों के माध्यम से ब्रिटिष सरकार के प्रति विरोध स्वर प्रकट करना तथा सम्पूर्ण भारत को एकजुट करने की भूमिका के बारे में बताया।