NSS Seven Days Special Camp

NSS Camp Day-1

दिनांक 2 मार्च 2025, कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की चार इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ गोद ली हुई लाल कुंडा बस्ती, झालाना में हुआ। मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एस.पी. भटनागर ने शिविर का उद्घाटन किया और स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व से अवगत कराते हुए युवा शक्ति, नागरिक शिष्टाचार, और आदर्श युवा बनने पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने स्वयंसेविकाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक डॉ. गोविंद शरण शर्मा ने डिजिटल जागरूकता पर जानकारी साझा की। शिविर के द्वितीय दिवस पर गोद ली हुई बस्ती लाल कुंडा बस्ती, झालाना, जयपुर में मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बस्ती के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श कर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच की गई और उपचार प्रदान किया गया। सामान्य रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञों ने शिविर में सेवाएँ प्रदान की एवं डॉ. इंदिरा सरीन ने एचपीवी, सर्वाइकल कैंसर पर बात की स्वयंसेविकाओं ने बस्ती में घर-घर जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपचार और बुनियादी जीवन सहायता के बारे मे शिक्षा और जागरूकता प्रदान की गयी, जिसमें विभिन्न आपातकालीन स्थितियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा तकनीकों के बारे मे शिक्षित किया गया। इसके साथ ही मनु कम्बोज, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रीय युवा पुरस्कार” से सम्मानित द्वारा “सोशल स्टार्टअप्स” पर व्याख्यान दिया गया। एवं स्वयं सेविकाओ द्वारा अरावली भवन, जयपुर में परिसर की सफाई की गई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था। शिविर मे स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए ताजा फल एवं पौष्टिक खाने का वितरण भी किया गया। इस शिविर मे 200 स्वयंसेविकाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी, डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी एवं चारूल शर्मा भी उपस्थित रहीं।