टीचिंग लर्गिंग सेंटर एवं बोरोसिल की ओर से महाविद्यालय के प्रयोगशाला कर्मचारियों के लिये ‘ सेफ हैंडलिंग ऑफ ग्लासवेयर इन लैबोरेटी’ विषय पर दिनांक 9 नवम्बर, 2024 को एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग लर्गिंग सेंटर एवं बोरोसिल की ओर से महाविद्यालय के प्रयोगशाला कर्मचारियों के लिये ‘ सेफ हैंडलिंग ऑफ ग्लासवेयर इन लैबोरेटी’ विषय पर दिनांक 9 नवम्बर, 2024 को एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में बोरोसिल की ओर से श्री नवीन जांगिड़ ने विस्तार पूर्वक विभिन्न प्रकार के ग्लास वेयर एवं विभिन्न प्रयोगों व केमिकल में कौन सा ग्लास का उपयोग करे के बारे में बताया। उन्होंने केमिकल डयुरेबिलिटी, थर्मल शॉक, मैकेनिकल शॉक, कैलिब्रेशन ऑफ ग्लासवेयर के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। एसिड बर्न व ग्लास कट से बचने के उपायों के बारे भी जागरूक किया। उप-प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल ने उत्कृष्ट गुणवत्ता के ग्लासवेयर उपयोग में लेने की सलाह देते हुये बोरोसिल एवं बोरोसिलिकेट ग्लास में अंतर समझाया। इस सत्र में 26 अशैक्षणिक कर्मचारियों के साथ टीचिंग लर्गिंग सेंटर के सदस्यों की सहभागिता रहीं। सत्र के अंत में रसायनशास्त्र के प्रयोगशाला सहायक श्री गोविंद सिंह ने बोरोसिल अधिकारी व महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।