कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की एम.ए. इतिहास (सेमेस्टर तृतीय) की छात्रा कृतिका गौड़ का राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 के घोषित परीक्षा परिणाम में 201वीं रैंक के साथ चयन हुआ है। कृतिका गौड़ के पिता श्री बृजबिहारी गौड़ लूणकरणसर, तहसील बीकानेर में राजकीय शिक्षक है तथा माता अनुपमा गौड़ गृहिणी है। शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त कृतिका ने राष्ट्रीय स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों एवं महाविद्यालय की शिक्षिकाओं को दिया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कृतिका गौड़ को बधाई देते हुए सभी छात्राओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बताया।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Important Announcements/RAS 23.jpeg)