उद्यमिता क्लब द्वारा ‘स्टार्ट अप स्पार्क्स फर्स्ट स्टेप टुवर्ड्स एंत्रेप्रेन्यूरियल जर्नी’ चैट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ‘स्वेदशी फॉर्म के संस्थापक प्रीत जैन रहे। उन्होंने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया, जिससे छात्राएँ भी एक सफल उद्यमी बनने की ओर अग्रसर हांे। उन्होंने बताया कि कैसे आपदा में अवसर की तलाश कर एक नया स्टार्ट अप शुरू किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को उद्यमिता की महत्वता से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाते हुए शिक्षा के साथ-साथ स्वयं का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेेरित किया। महाविद्यालय का उद्यमिता क्लब छात्राओं में उद्यम कौशल का विकास करने एवं उन्हें आत्म-निर्भर बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है।