‘सुकृति’-आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर, 2024 को एक दिवसीय ‘‘राजस्थानी पेपर मेशी आर्ट’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर  के ’सुकृति’-आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर, 2024 को एक दिवसीय ‘‘राजस्थानी पेपर मेशी आर्ट’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन कुमकुम अग्रवाल द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं को गृह सज्जा की विभिन्न वस्तुऐं जैसे पूजा थाली, की-होल्डर, शुभ-लाभ, वॉल हैंगिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। एमडीएफ बोर्ड के कटिंग पर पेपर मेशी, फ्रेबिक रंगों, कुंदन व वॉर्निश के प्रयोग से बहुत ही कलात्मक व आकर्षक सज्जा सामग्री का निर्माण किया गया। लगभग 55 छात्राओं ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा दीपावली पर हस्तनिर्मित सज्जा सामग्री से घर की सजावट करने की प्रेरणा ली।