विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय (8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2025) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के साथ प्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के पहले दिन ‘‘साइको-एंटरप्रेन्योरशिप” विषय पर वेबिनार आयोजित की गई। वेबिनार में प्राध्यापिकाओं सहित लगभग 75 छात्राओं ने सहभागिता की। सत्र के वक्ता श्री आदित्य सौंदर्य,काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट रहे। उन्होंने छात्राओं के साथ अपनी नई पुस्तक के विमोचन पर चर्चा की तथा बताया कि कैसे किशोरों की आवश्यकताओं के अनुसार मनोवैज्ञानिक सत्रों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दूसरे दिन “पेंट विदाउट ब्रश’’ गतिविधि आयोजित की गई, जिसका विषय “भावनाएं और अभिव्यक्ति” था। इस गतिविधि में छात्राओं ने पारंपरिक ब्रश के स्थान पर अपनी उंगलियों, पत्तों, रुई आदि का उपयोग कर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। इसी दिन परिसर में एक “ग्रिटीटृयूड बोर्ड” भी लगाया गया, जिस पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ईश्वर तथा अपने प्रियजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार साझा किए। तीसरे दिन विभाग की लगभग 100 छात्राओं ने एक उत्साहपूर्ण “फ्लैश मॉब” प्रस्तुत किया। छात्राओं ने विभिन्न गीतों पर नृत्य करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसी अवसर पर “फॉरगिवेन्सेस बिन” गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं ने उन व्यक्तियों के प्रति अपनी क्षमा भावनाएं व्यक्त कीं, जिन्हें वे मन से क्षमा करना चाहते थे। पूरे आयोजन को लगभग 100 छात्राओं और लगभग 20 प्राध्यापिकाओं ने देखा एवं सराहा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम डॉ. शुचि चौधरी, विभागाध्यक्ष एवं आयुषी सोरल, महिमा रामचंदानी तथा सोना मिश्रा के सफल समन्वय में संपन्न हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने विभाग के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया।

