वित्तीय जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

वित्तीय जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर ने मीराए एसेट म्यूचुअल फंड के सहयोग से उदयन शालिनी फैलोशिप गर्ल्स एवं महाविद्यालय की छात्राओं के लिए 18 से 19 जनवरी, 2026 (दो दिवसीय वित्तीय जागरूकता अभियान) का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल सत्र की मुख्य वक्ता रहीं। उन्होने छात्राओं को बचत, निवेश व विभिन्न निवेश साधनों व स्कीम से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को व्यक्तिगत वित्त और निवेश रणनीतियों पर शिक्षित और सशक्त बनाना था। महिला सशक्तीकरण में वित्तीय साक्षरता के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापिकाओं सहित लगभग 235 छात्राओं ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारती गोधवानी द्वारा किया गया।