‘‘एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन’’
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं को जमवारामगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य का भ्रमण करवाया गया। इसमें छात्राओं को अनेक औषधीय पादपों की पहचान करवाकर उन्हें उनके उपयोगों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस भ्रमण में छात्राओं को कई संकटग्रस्त पादपों के बारे में अवगत कराया गया। छात्राओं ने हरजोड़, गुडमार, इन्सुलिन पादप, सिन्दूरी, वैजयन्ती, फाईकस कृष्णाई, बीजासर, गरूड़, लाल चन्दन इत्यादि पादपों के अध्ययन के साथ-साथ इनके महत्वों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। 

