राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर “स्टार्ट-अप स्ट्रेटेजीज-स्टार्ट-अप व्यवहार से पंजीकरण तक” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को स्टार्ट-अप व्यवहार, उद्यम कौशल तथा पंजीकरण प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। कार्यशाला का उद्बोधन दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र में श्री आनंद मणि शुक्ला, संस्थापक, अमृतांश फाउंडेशन एवं श्री शक्ति यादव, मानव विकास संस्थान ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होनें स्टार्ट-अप की योजना, चुनौतियाँ, अवसर तथा सरकारी सहायता योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में श्रीमती ऋतु अग्रवाल, संयुक्त महासचिव, लघु उद्योग भारती एवं श्रीमती वैशाली वशिष्ठ, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, जगतपुरा, जयपुर ने छात्राओं को नवाचार व आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया तथा पंजीकरण के सभी चरणों से अवगत करवाया। कार्यशाला में लगभग 100 छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संवादात्मक सत्र के माध्यम से अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। यह कार्यशाला छात्राओं में उद्यमशीलता की भावना विकसित करने में अत्यंत उपयोगी रही। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। महाविद्यालय के नारिका इन्क्यूबेशन सेंटर तथा इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल द्वारा छात्राओं के उद्यम कौशल तथा स्वरोजगार विकास के लिए इस प्रकार की निरन्तर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।