06 सितम्बर 2025 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चारों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर एवं ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस शिविर में आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के सहयोग से नेत्रदान जागरूकता शिविर, सेंटर फॉर साइट के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तथा माय भारत पोर्टल पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान मानवता की सबसे बड़ी सेवाओं में से एक है, जिससे व्यक्तियों को नई रोशनी मिल सकती है और ऐसे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम विद्यार्थियों और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी ने प्रतिभागियों को नेत्रदान प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर आई बैंक सोसाइटी जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती उषा बाफना एवं कार्यकारी सदस्य श्री सौरभ कोंसुल ने कॉर्निया ट्रांसप्लांट के बारे में बताया एवं अनुभव साझा किए तथा नेत्रदान पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सेंटर फॉर साइट के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंखों की जांच कर नेत्र स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया, जिसमें सेंटर फॉर साइट के दिलीप कुमार धर्माणी का विशेष सहयोग रहा। माय भारत पोर्टल पर नए पंजीकृत स्वयंसेविकाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेणु शक्तावत द्वारा प्रदान किया गया और पंजीकरण के बाद कार्यक्रम अधिकारी महिमा रामचंदानी एवं चारुल शर्मा ने विवरण का सत्यापन किया। शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी एवं डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता ने छात्राओं को ओरिएंटेशन सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया और नेत्रदान के बारे में जागरूक किया। इस शिविर में छात्राओं, प्राध्यापिकाओं एवं महाविद्यालय कर्मचारियों ने निःशुल्क आंखों की जांच कराई, नेत्र स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर 450 लोग लाभान्वित हुए।



