राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 2025-26 का भ्रमण
कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं को राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 2025-26 का भ्रमण कराया गया। मेले में छात्राओं ने विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों जैसे- आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी एवं होम्योपैथी की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त राजस्थान स्टेट मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड द्वारा औषधीय पादपों की पहचान एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आयुष के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध भविष्य संबंधित अवसरों से अवगत कराया गया। विभाग से डॉ. ऋतु गुप्ता एवं डॉ. योगिता सोलंकी सहित 37 छात्राओं ने इस मेले का भ्रमण किया।