“युवा संवाद-महिला सशक्तिकरणः विकसित भारत @2047 की प्रेरक शक्ति“ विषय पर परिचर्चा एवं टॉक शो का आयोजन

12 सितम्बर 2025 कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय की इकाईयों द्वारा राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं यूनिसेफ के सहयोग से “युवा संवाद-महिला सशक्तिकरणः विकसित भारत @2047 की प्रेरक शक्ति“ विषय पर परिचर्चा एवं टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब समाज के हर स्तर पर महिलाएं सशक्त होंगी। उच्च शिक्षा संस्थान इस दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं, जहाँ छात्राओं को नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरणा मिलती है। मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के. पवन (प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा अध्यक्ष, राजस्थान युवा बोर्ड) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल नीतियों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में व्यवहारिक रूप से लागू करना आवश्यक है। इस अवसर पर श्री कैलाश चंद पहाड़िया (सदस्य सचिव, राजस्थान युवा बोर्ड), श्रीमती निधि जैन (यूएनएफपीए समन्वयक) एवं श्री धमेंद्र (यूनिसेफ राज्य परामर्शदाता) ने भी महिला नेतृत्व, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता जैसे विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। टॉक शो के दौरान छात्र-छात्राओं ने महिला नेतृत्व, उद्यमिता, समानता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषयों पर विचार-विमर्श किया और विकसित भारत @2047 की परिकल्पना के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। इसी क्रम में पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान सारा जहाँ, बी.ए., प्रथम सेमेस्टर ने, द्वितीय स्थान प्रांजलि शर्मा, बीबीए, प्रथम सेमेस्टर ने तथा तृतीय स्थान आयशा किनरा, बी.ए. ऑनर्स, राजनीति विज्ञान, प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। सत्र एवं प्रतियोगिता का  संचालन डॉ. रेणू शक्तावत द्वारा किया गया। समापन सत्र में डॉ. विजय लक्ष्मी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 100 से अधिक छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की तथा एक साझा संकल्प लिया कि विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी डॉ. विजय लक्ष्मी गुप्ता डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी एवं चारुल शर्मा की सक्रिय भूमिका रही ।