कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में मंगलवार दिनांक 30 जनवरी, 2024 को सड़क सुरक्षा, सीपीआर, जीवन रक्षण प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रदेश का पहला महाविद्यालय परिसर बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण केंद्र, डब्ल्यूएचओ कॉलोब्रेटिंग सेन्टर फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, एम्स, नई दिल्ली और राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सड़क हादसों में घायलों को सहायता प्रदान करने के लिये छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया व सीपीआर प्रणाली का अभ्यास भी प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को सड़क दुर्घटना तथा अन्य आपातकालीन स्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुँचने से पहले दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर उज्वल शर्मा, डीवाय एसपी, सड़क सुरक्षा विभाग, एल. एन. पाण्डे, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, निशा बग्गा, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ उपस्थित रही। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सेंटर का महत्व बताते हुए छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी व यातायात नियमों से अवगत कराते हुए समाज का सजग नागरिक बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य, शिक्षिकाएँ उपस्थित रही, वहीं 55 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। महाविद्यालय में ऐसा प्रशिक्षण माह में दो बार किया जाता है। जिससे कि अधिक से अधिक छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।