बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ‘साइंटिफिक राइटिंग: टाइप्स एण्ड सिगनिफ़िकेंस’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ‘साइंटिफिक राइटिंग: टाइप्स एण्ड सिगनिफ़िकेंस’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की मुख्यवक्ता प्रो. बिंदु शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय ने छात्राओं को राईटिंग के प्रकारों के बारे में जानकारी दी एवं छात्राओं को शोध-पत्र के प्रारूप और सामग्री के बारे में जागरूक कराया और उन्हें इसे प्रभावशाली तरीके से लिखने के लिये प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को इस तरह की गतिविधियों में निरंतर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने मुख्यवक्ता का स्वागत किया। व्याख्यान में डॉ. नीतिका माथुर, डॉ. मीनाक्षी फर्त्याल, डॉ. साक्षी सिंह एवं डॉ. नीतू महावर की सक्रिय भागीदारी रही।  विभाग की लगभग 60 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।