प्रोटोटाइप और प्रोसेस डिजाइन पर कार्यशाला का आयोजन

प्रोटोटाइप और प्रोसेस डिजाइन पर कार्यशाला का आयोजन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा ‘प्रोटोटाइप और प्रोसेस डिजाइन’ विषय पर दिनांक 17 अपै्रल, 2025 को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को संभावित समस्याओं की पहचान करने तथा प्रोटोटाइप विकास, प्रक्रिया डिज़ाइन के मूल सिद्धांतों से परिचित कराना तथा व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। विशेषज्ञ कोमल जोशी, इन्क्यूबेशन मैनेजर जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर, जेईसीआरसी विश्वविद्यालय जयपुर रही। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोटोटाइप विकास के माध्यम से उद्यमिता की दिशा में काम करने हेतु प्रोत्साहित किया व इस तरह के कार्यशालाओं में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। आईआईसी संयोजक डॉ. प्रियंका खुराना ने कार्यशाला की विशेषज्ञ का स्वागत किया। विशेषज्ञ ने उत्पाद निर्माण के चरणों, उद्यमिता के गुणों और उद्यमिता के मिथकों के बारे में चर्चा की। उन्होंने दिन-प्रतिदिन के उदाहरणों के साथ स्टार्टअप से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर भी जोर दिया। विशेषज्ञ ने छात्राओं को बताया कि शोध करने के बाद उत्पाद बनाना शुरू करें, लोगों के साथ सहानुभूति रखें और हमेशा जिज्ञासु बने रहें, जिससे डिजाइन सोच विकसित होगी। प्रोटाइप उद्यमिता में एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें उत्पाद का मॉडल परीक्षण किया जा सकता है तथा इसका फीडबैक महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया गया। यह सत्र छात्राओं के लिये जानकारीपूर्ण रहा।