कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा 2 से 8 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाया। वन्यजीव सप्ताह बनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में वन्य जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता, उनके पारिस्थतिकी संतुलन में महत्व के प्रति जागरूकता तथा विलुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण एवं बचाव को समझाना रहा। 2 अक्टूबर को स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्राओं ने वन्यजीवों का उनके प्राकृतिक आवास में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भ्रमण कर अध्ययन किया। दिनांक 4 अक्टूबर को छात्राओं के लिए ‘बायक्वेस्ट: स्पीशीज आइडेन्टीफिकेशन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न वन्य जीवों को पहचाना व उनके जूलॉजिकल नाम और उनके आवास के बारे में बताया। छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 5 अक्टूबर को ‘वाइल्ड लाइफ आर्टिस्टरी चैलेंज: रेप्लिका ऑफ द रियल प्रतियोगिता’ में 30 छात्राओं ने वन्यजीवों के चित्रों का स्केच बनाये, जिनको विभाग में अन्य छात्राओं के लिए प्रदर्शित किया। महाविद्यालय सचिव श्री विमल भाटिया, निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन, उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओं की सहभागिता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व सर्वश्रेष्ठ स्केच को पुरस्कृत किया । विभागाध्यक्ष डॉ. रत्ना सक्सेना के निर्देशन में सफलतापूर्वक राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह सम्पन्न हुआ।