दिनांक 28 सितम्बर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के प्राणीशास्त्र विभाग एवं मिटकॉन के संयुक्त तत्वावधान में ’’करियर पाथ इन क्लिनिकल रिसर्च’’ पर संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रौनक वैष्णव, क्लिनिकल रिसर्च मैनेजर, महात्मा गांधी अस्पताल ने छात्राओं को क्लिनिकल रिसर्च में करियर से जुड़ी सम्भावनाओं के विषय से अवगत कराया। उन्होंने अपने व्यख्यान में अस्पताल में होने वाले क्लिनिकल ट्रायल एवं उनसे जुड़ी जॉब प्रोफाइल एवं पैकेज व विभिन्न इंटरशिप प्रोग्राम से संबंधित जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं उप-प्राचार्य (अकादमिक) डॉ. रंजना अग्रवाल द्वारा भी छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया।