पब्लिक स्पीकिंग क्लब द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के पब्लिक स्पीकिंग क्लब द्वारा विषय ‘‘यूज ऑॅफ सोशल मीडिया इज लीडिंग टू इनसिक्योरिटि अमंगस्ट यूथ” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में समसामयिक मुद्दों पर तार्किक अभिव्यक्ति, संवाद कौशल तथा वाचिक दक्षता का सशक्त विकास करना था। इस प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। क्लब की संयोजिका डॉ. स्वाति धनवानी ने छात्राओं को उत्साहपूर्वक सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। लगभग 25 प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में तर्क पूर्ण, विश्लेषणात्मक और सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जज राजनीतिक विभाग की प्राध्यापिका डॉ. पूर्वा भारद्वाज रहीं। प्रथम पुरस्कार सृष्टि डागोर (अर्थशास्त्र ऑनर्स सेमेस्टर-प्रथम), द्वितीय पुरस्कार वृन्दा (बी.ए. सेमेस्टर तृतीय), तृतीय पुरस्कार एकता कुमावत (अंग्रेजी ऑनर्स सेमेस्टर प्रथम) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।