थिएटर क्लब द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक “आधी दुनिया” का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के थिएटर थिएटर क्लब द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक “आधी दुनिया” का आयोजन दिनांक 11 सितंबर, 2024 को महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस नाटक का उद्देश्य समाज में महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वलंबन के प्रति जागरूकता फैलाना था। जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। महाविद्यालय की नुक्कड़ टीम इस मुहिम के तहत विभिन्न मंचों पर  नुक्कड़ प्रस्तुति करेगा एवं इसके माध्यम से छात्राएँ महिला सशक्तिकरण के संदेश और समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास करेंगी। नाटक का विषय “आधी दुनिया” महिलाओं की स्थिति और उनके संघर्षों पर केंद्रित था। नाटक में महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी और उनके साथ होने वाले अत्याचारों को दर्शाया गया। “सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे” द्वारा महिलाओं को अब अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा और अपनी सुरक्षा के लिए खुद को सक्षम बनने के लिए आह्वान किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता ममता जैतली, डॉ. रेणुका पामेचा, थिएटर कलाकार, कोरियोग्राफर एवं अभिनेता नवीन शर्मा, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर, डॉ. रंजुला जैन, डॉ. मनीषा माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल एवं महाविद्यालय प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने नुक्कड़ की प्रस्तुति की सराहना की और छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रस्तुतियाँ समाज में महिलाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं को सशक्त बनने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। ममता जैतली ने इस मौके पर बधाई देते हुए कहां नुक्कड़ नाटक ऐसी विधाएं है जो नियमित रूप से होनी चाहिए, जो समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान दें। लड़कियों को सशक्त बनने एवं लड़कों को संवेदनशील बनाने का संदेश दिया । डॉ. रेणुका पामेचा, थिएटर कलाकार, कोरियोग्राफर, और अभिनेता, नवीन शर्मा द्वारा नुक्कड़ की सराहना की गई। नवीन शर्मा ने नुक्कड़ के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। इस तरह के प्रयासों से समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने में मदद मिल सकती है। थिएटर क्लब संयोजिका, डॉ. प्रीति शर्मा ने नुक्कड़ नाटक की थीम का परिचय दिया और छात्राओं की प्रस्तुति के बारे में बताया। अंत में, उन्होंने सभी का  आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थिएटर क्लब सदस्य डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. स्वाति, डॉ. प्रगति नाटाणी, डॉ. दीप्ति चौहान, डॉ. रेणु शक्तावत  और जेनिस हाशमी की सक्रिय भागीदारी रही।‘