गौरवशाली इतिहास से परिचित करवा मनाया 60 वाँ स्थापना दिवस

19जुलाई 2024को कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय ने साठवां स्थापना दिवस मनाया।महाविद्यालय  प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापकों को याद किया और उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। प्राचार्य ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में छात्राओं को सही गलत की समझ विकसित करने और  सजग रहने की अवश्यकता है।  निदेशक डॉ रश्मि चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में  छात्राओं से कहा कि आप अपना दृष्टिकोण विकसित करें और लगन के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करें । कार्यक्रम में 1982के बैच की महाविद्यालय की पूर्व छात्रा, मुंबई की लीबोर्ड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ वंदना डांगी ने छात्राओं से अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन का ज्ञान आपको सशक्त बनाता है और आप सशक्त बनकर अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। डॉ डांगी ने कहा कि इसमें शिक्षण संस्था की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। महाविद्यालय की 2002 बैच की पूर्व छात्रा  पूर्णिमा यूनिवर्सिटी से प्रोफ़ेसर आरती चितकारिया ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि विद्यार्थी जीवन का अनुशासन ही हमें जीवन में सफल बनाता है। कार्यक्रम के अंर्तगत छात्राओं को  महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास की झलकियां दिखाई गई।  महिला शिक्षा और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। अंत में उप प्राचार्य डॉ मनीषा माथुर ने  आभार प्रकट करते हुए महाविद्यालय की पूर्व छात्रा के रूप में अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि यह महाविद्यालय आपके सपनों को पंख देता है। इस आयोजन में  महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री विमल भाटिया ,उप प्राचार्य डॉ सुनीता माथुर, डॉ रंजुला जैन, डॉ रंजना अग्रवाल सहित सभी प्राध्यापिकाएं और लगभग 500 छात्राएं उपस्थित रहीं। डॉ शीताभ शर्मा और सुश्री ऋषिता शर्मा  ने  कार्यक्रम संचालन किया। कालबेलिया नृत्य ,संगीत प्रस्तुति और शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों के साथ केक काटकर सभी ने इस आयोजन का आनन्द लिया।