कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा विश्व सांख्यिकी दिवस (20 अक्टूबर) के अवसर पर ‘एसपीएसएस सॉफ्टवेयर’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्राओं को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यशाला के प्रशिक्षक प्रो. जगजीत प्रसाद सिंह, आईआईएचआरएम विश्वविद्यालय, जयपुर ने छात्राओं को एसपीएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से वर्णनात्मक आंकड़ों का विश्लेषण, विभिन्न सांख्यिकी परीक्षणों का अनुप्रयोग तथा आंकड़ों का ग्राफीय निरूपरण करना सिखाया। कार्यशाला में उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल, महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की प्राध्यपिकाओं सहित लगभग 80 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में विभागाध्यक्ष ऋषि दस्सानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।