कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के भूगोल विभाग द्वारा “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 22 अप्रैल 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के भूगोल विभाग द्वारा “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पृथ्वी को सुरक्षित रखन में सक्रिय भूमिका निभाना इस वर्ष की थीम “’आवर पावर, आवर अर्थ’” रही, जो इस बात को रेखांकित करती है कि पर्यावरण संरक्षण में हमारी सामूहिक शक्ति कितनी महत्वपूर्ण है एवं यह समझाना था कि छोटे-छोटे कदमों से भी बड़े बदलाव संभव हैं। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किये गए प्रयासों से ही पृथ्वी को समस्त प्राणी जगत के लिए अनुकूल बनाया जा सकता है। इस दिशा में प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा शपथ ली गई-जैसे प्लास्टिक का कम उपयोग, जल संरक्षण, पौधारोपण, या सतत जीवनशैली अपनाना। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन में छात्राओं और  प्राध्यापिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का दिन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझने का है, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का भी संकल्प लेने का है। उन्होंने सभी छात्राओं को प्रेरित किया कि वे न केवल स्वयं रिड्यूस और रिसायकल की आदत अपनाएं, बल्कि कम से कम दस लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नीलम बागेश्वरी, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के संचालन में डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. शीलू, एवं डॉ. रेणु शक्तावत की भूमिका रही। इस आयोजन में 90 प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने शपथ ली।