कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयां द्वारा ‘द आरंभ ऑर्गनाइजेशन’ के सहयोग से 10 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2025 तक आयोजित गर्म वस्त्र संग्रह अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कड़ाके की ठंड से प्रभावित जरूरतमंद एवं वंचित लोगों को सहायता प्रदान करना तथा छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना था। महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकाओं और अशैक्षणिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पहनने योग्य ऊनी वस्त्र, जैकेट, स्वेटर, शॉल, टोपी और अन्य गर्म कपड़े एकत्रित किए गए। प्राप्त वस्त्रों को स्वयं सेविकाओं द्वारा द आरंभ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों, श्रमिक वर्ग, असहाय बच्चों और वृद्धजनों तक पहुँचाया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक अभियान छात्राओं में संवेदनशीलता, सहयोग और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत बनाते हैं तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए वास्तविक सहायता प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी और चारुल शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।