कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) की चारों इकाइयों द्वारा दिनांक 26 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की भावना तथा सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। शिविर के अंतर्गत छात्राओं ने सर्वप्रथम आमेर का भ्रमण किया। आमेर किला और उसके परिसर की स्थापत्य कला तथा ऐतिहासिक महत्व को जानकर छात्राओं ने राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं से सीधा जुड़ाव महसूस किया। इसके पश्चात छात्राओं ने अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में प्राचीन शिल्पकला, दुर्लभ कलाकृतियाँ, पेंटिंग्स और ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रोत्साहित किया ।शिविर के दौरान छात्राओ ने स्वच्छता अभियान चलाकर आमेर और अल्बर्ट हॉल परिसर की साफ-सफाई में योगदान दिया एवं छात्राओं ने नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान चलाया। स्वयं द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने समाज को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का प्रेरणादायक संदेश दिया शिविर के अंत में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक “विकसित भारत युवा क्विज़” प्रतियोगिता में भाग लिया। इस एक दिवसीय शिविर के आयोजन और संचालन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी, डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी एवं चारूल शर्मा की सक्रिय भूमिका रही ।
