कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 23 से 25 सितंबर 2025 तक ‘‘टेक्निक्स इन प्लांट रिसर्च इन फील्ड टू इन विट्रो’’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया।
कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 23 से 25 सितंबर 2025 तक ‘‘टेक्निक्स इन प्लांट रिसर्च इन फील्ड टू इन विट्रो’’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया।
‘‘टेक्निक्स इन प्लांट रिसर्च इन फील्ड टू इन विट्रो’’ का आयोजन
कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 23 से 25 सितंबर 2025 तक ‘‘टेक्निक्स इन प्लांट रिसर्च इन फील्ड टू इन विट्रो’’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पादप अनुसंधान में शास्त्रीय से आधुनिक तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण और वैचारिक समझ प्रदान करना रहा।
उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष, डॉ. रितु गुप्ता ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनका स्वागत किया तथा उन्हें उत्साह के साथ पादप तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया। डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने छात्राओं को पादप शास्त्र से जुड़ी आण्विक एवं मॉलिक्युलर तकनीक की जानकारी दी व एग्रोस गेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस द्वारा प्रोटीन एवं डीएनए एकांत पद्धतियों के प्रयोग सिखाए। उन्होंने बताया कि मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में डीएनए, आरएनए व प्रोटींस का अध्ययन करते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे बायोकेमिस्ट्री, जेनेटिक्स, मेडिसिन, वाइल्ड लाइफ, फूड इंडस्ट्री, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण है और भविष्य में यह तकनीकी अध्ययन, अध्यापन और रिसर्च में उपयोगी होंगी। डॉ. योगिता सोलंकी ने छात्राओं को राजस्थान यूनिवर्सिटी के हरबेरियम कक्ष का भ्रमण कराया जहां उन्हें हरबेरियम तकनीक सिखाई गई। छात्राओं ने डॉ सुधाकर मिश्रा के मार्गदर्शन से स्मृति वन क्षेत्र के भ्रमण द्वारा पादपीय वर्गीकरण तकनीक सीखी। डॉ. अपर्णा राठौर ने छात्राओं को विभिन्न उपकरणों के सिद्धांत बताए। डॉ. कामाक्षी तोमर ने छात्राओं को पादप उत्तक संवर्धन तकनीक एवं माइक्रोबॉयल कल्चर टेक्निक से अवगत कराया। समापन सत्र में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जिससे वे नवाचार एवं शोध के प्रति जागरूक हो। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल, डॉ. रितु गुप्ता एवं डॉ. ऋतु जैन ने छात्राओं को कार्यशाला प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय, जयपुर की छात्राओं सहित महाविद्यालय की 52 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपना ज्ञानवर्धन किया।