कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में कैरियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट केंद्र के अंतर्गत 26 सितम्बर 2025 को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।

“Mega Placement Drive at Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur”

Centre for Career Guidance, Training & Placement of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur, successfully organized a ‘Mega Placement Drive’ on 26th September 2025. Three reputed companies – ‘Flipshoppe’, ‘AdvaRisk (SLO Technologies Pvt. Ltd.)’, and ‘Decathlon Sports India Pvt. Ltd.’ visited the campus to offer diverse career opportunities. The companies offered multiple profiles, including Content Writer Intern, Public Relations Intern, Social Media Marketing Intern, Operations (Data Entry & Verification), Legal Document Review, and Multitasking Roles. The recruitment process comprised an aptitude test, technical rounds, and an HR round. Approximately 90 students participated in the interviews, and 27 were successfully selected for the different profiles. The Principal, Dr. Seema Agrawal, congratulated the participants for their enthusiasm and active involvement, while also extending heartfelt gratitude to the recruiters for providing valuable career opportunities to the students. The event concluded on a highly positive note with encouraging feedback from both students and recruiters, marking it as a significant milestone in the placement activities of the institution. Centre Convenor, Dr. Akanksha Ganda, also congratulated the selected students and expressed gratitude to all the visiting companies. All centre members were present during the event, contributing to its smooth execution and success.

 
 
कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव 
 

कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर में कैरियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट केंद्र के अंतर्गत 26 सितम्बर 2025 को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन प्रतिष्ठित कंपनियां ‘फ्लिपशॉप्पे’, ‘एडवा रिस्क (एस.एल.ओ. टेक्नोलॉजीज प्रा. लि.)’ तथा ‘डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया प्रा. लि.’ ने छात्राओं को विविध करियर अवसर प्रदान करने हेतु परिसर में उपस्थित हुईं। कंपनियों ने कॉन्टेंट राइटर इंटर्न, पब्लिक रिलेशन इंटर्न, सोशल मीडिया मार्केटिंग इंटर्न, ऑपरेशंस (डाटा एंट्री एवं वेरिफिकेशन), लीगल डॉक्यूमेंट रिव्यू तथा मल्टीटास्किंग पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की। चयन प्रक्रिया में एप्टीट्यूड टेस्ट, तकनीकी साक्षात्कार तथा एच. आर. राउंड सम्मिलित थे। इस ड्राइव में लगभग 90 छात्राओं ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रोफाइल्स के लिए 27 छात्राऐं चयनित हुईं। महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. सीमा अग्रवाल ने प्रतिभागी छात्राओं को उनके उत्साह एवं सक्रिय सहभागिता के लिए बधाई दी और साथ ही सभी कंपनियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने छात्राओं को करियर अवसर उपलब्ध कराए। कार्यक्रम का सफल समापन विद्यार्थियों और कंपनियों दोनों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के साथ हुआ। केंद्र की संयोजक, डॉ. आकांक्षा गंडा ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं तथा सभी कंपनियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केंद्र के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।