कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में एनएसएस एवं निर्भया स्कॉड द्वारा सेल्फ डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16 जनवरी, 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर इंद्रा अहलावत और आईआईएस यूनिवर्सिटी की डॉ. रुचि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल और डॉ. स्वीटी माथुर ने मुख्य अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए की, जिसमें उन्होंने बताया कि महाविद्यालय और निर्भया स्कॉड के बीच का संबंध कई वर्षों पुराना है। समय-समय पर निर्भया स्कॉड टीम महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा की प्रशिक्षण देती रही है। मुख्य अतिथि इंद्रा अहलावत जी ने अपनी निर्भया स्कॉड टीम के साथ छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न उपायों और जीवन रक्षा के टिप्स दिए। साथ ही, उन्होंने सभी छात्राओं को राजकोप सिटिजन एप के बारे में भी जानकारी दी, जिससे आपातकालीन स्थिति में मदद ली जा सके।
कार्यक्रम का सफल आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी और विजयलक्ष्मी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ, और सभी छात्राओं ने तालियों के साथ निर्भया स्कॉड टीम का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन पूजा राठौड़ द्वारा किया गया।