वेलनेस क्लब द्वारा ‘‘इम्पोर्टेन्स ऑफ डायट फॉर कॉलेज स्टूडेन्ट्स’’ विषय पर छात्राओं के लिये व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. ऋचा चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष, गृहविज्ञान विभाग व सचिव, इंडिया डायटेटिक एसोसिएशन, राजस्थान चैप्टर ने छात्राओं के दैनिक जीवन में संतुलित आहार के महत्व के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। डॉ. ऋचा चतुर्वेदी के अनुसार, आजकल किशोर से युवा आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं में सिरदर्द, बदनदर्द, कमजोरी, एकाग्रता में कमी सरीखी समस्याओं का मुख्य कारण आहार की अनियमितताएँ हैं। उन्होंने छात्राओं को घर में पके हुए पदार्थों एवं मौसमी फल-सब्जियों को आहार में शामिल करने पर बल दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संतुलित आहार व अनुशासित जीवनशैली को अपनाने के लिये प्रेेरित किया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य (वाणिज्य) डॉ. सुनीता माथुर, उप-प्राचार्य (कला) डॉ. मनीषा माथुर, उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल एवं क्लब की प्राध्यपिकाओं डॉ. पालू जोशी, डॉ. शिप्रा गोयल, डॉ. सुरभि शर्मा के साथ ही लगभग 60 छात्राओं भाग लिया।