World Philosophy Day

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के दर्षनषास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को ‘वर्ल्ड फिलॉसफी डे’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ वर्ल्ड फिलॉसफी डे के परिचय के साथ हुआ, जिसमें वर्ल्ड फिलॉसफी डे की महत्तवता और इसको मनाने के उद्देष्य के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छात्राओं के लिये पाठ्यक्रम से संबंधित दार्षनिक षब्दावली पर एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में सभी छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस गतिविधि का मुख्य उद्देष्य दर्षनषास्त्र की छात्राओं को दार्षनिक षब्दावली के माध्यम से तार्किक क्षमता का विकास करना था, जिसके माध्यम से वे दार्षनिक षब्दावली की अवधारणा को समझ सके। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को दर्षनषास्त्र के महत्व के बारे में बताया और कहा इस प्रकार की गतिविधयों के माध्यम से छात्राओं में दर्षनषास्त्र के प्रति रुचि बढ़ती है साथ ही पाठ्यक्रम का भी दोहरान होता है। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया अंत में सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में लगभग 15 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।