कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के आई.पी.आर-टीटी सैल एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्ट्री दिवस पर दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ‘आई.पी.आर- प्रोटेक्टिंग आइडिया, एम्पाउररिंग फ्यूचर’ विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सत्र के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री मनीष मथूरिया, आर-केट ग्लोबल सर्टि्रफिकेट मास्टर ट्रेनर, राजस्थान सरकार रहे। वक्ता ने आर-केट के ट्रेनिंग एवं पेटेन्टिंग के कार्यों से छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आई. पी. आर की थीम- ‘आई. पी. आर एवं म्यूजिक- फील द बीट ऑफ आई पी’है।
प्रवक्ता ने छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं को आई. पी. आर और उसके प्रकारों को समझाया। उन्होंने पेटेन्टस, टेड्रमार्क, कॉपीराइटस, डिजाइन आदि को कई उदाहरणों द्वारा अवगत कराया साथ ही उन्होंने अपने कार्य को कानूनन रूप से बचाव करने के भी कई उक्तियाँ बताई। उन्होंने र्स्टाटअप, शोध और नवाचार में आई. पी. आर के महत्व को समझाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को नवाचार, पेटेन्स और स्टार्टअप के महत्व को बताते हुये उन्हें उद्यमता के लिये प्रति प्रेरित किया। छात्राओं ने पेटेंट, कॉपीराइट, टेड्रमार्क आदि पर कई सवाल पूछे। कार्यक्रम में 70 छात्राओं सहित महाविद्यालय प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रही।

