’काउंसलिंग स्किल्स’ विषय पर एक कार्यशाला (वेबिनार) का आयोजन
24 अगस्त, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ’काउंसलिंग स्किल्स’ विषय पर एक कार्यशाला (वेबिनार) का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित विषय विशेषज्ञ के रूप में गूगल मीट के माध्यम से कृष फाउंडेशन की वरिष्ठ मनोविशेषज्ञ, श्वेता सिंह, द्वारा छात्राओं को गोपनीयता, गैर-आलोचनात्मकता, प्रसन्नता एवं ध्यान से सुनने की कला के बारे में समझाया गया। छात्राओं को कई रोचक गतिविधियों के माध्यम से काउंसलिंग करना सिखाया। अनकंडिशनल पॉज़िटिव रिगार्ड को काउंसलिंग की एक महत्वपूर्ण कला बताया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने भी छात्राओं को सदैव सकारात्मक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. शुचि चौधरी एवं कृष फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ लोहिया के निर्देशन में प्राध्यापिकाओं डॉ. लीना कुमारी, महिमा रामचंदानी एवं आयुषी सोरल द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की 90 छात्राओं ने भाग लिया।