कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर छात्राओं हेतु गणितीय सॉफ्टवेयर ‘लेटेक्स एवं मेटलैब’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन विभागाध्यक्ष ऋषि दस्सानी एवं सहायक आचार्य डॉ. सरोज रेवणकर द्वारा छात्राओं को लेटेक्स में टंकण की बारीकियों और शोध पत्र लेखन से अवगत करवाया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सहायक आचार्य श्री अनुपम अग्रवाल ने मेटलैब द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की गणितीय समस्याओं को हल करने की विधियों का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यशाला में गणित विभाग की 50 स्नातकोत्तर छात्राओं ने भाग लिया।