Workshop on ‘Business Model Canvas’

2 अप्रैल, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन कांऊसिल द्वारा ‘बिजनेस मॉडल कैनवास‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता श्री आनंद मणी शुक्ला, सी ई ओ एवं संस्थापक, अमृतांश फाउंडेशन रहे। इस कार्यशाला में बिजनेस मॉडल कैनवास के द्वारा एक विचार को किस तरह उद्यम में परिवर्तित किया जा सकता हैं इसका प्रशिक्षण छात्राओं को दिया गया। श्री आंनद मणी शुक्ला ने छात्राओं को कैनवास के मुख्य भागों जैसे ग्राहक खंड, मूल्य प्रस्ताव, चैनल, प्रमुख संसाधन, गतिविधियाँ, साझेदारी, लागत संरचना तथा ग्राहक संबंध के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि बिजनेस मॉडल कैनवास एक शक्तिशाली संसाधन है जो आपको अपने व्यवसाय के मॉडल को बेहतर तरीके से समझने और योजना बनाने में मदद कर सकता है। इस कार्यशाला में लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया एवं उद्यम सम्बन्धित जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यशाला के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा छात्राओं को अपना उद्यम शुरू करने तथा उद्यम कौशल का विकास करने के लिए प्रेरित किया।