22 दिसंबर 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के मानोविज्ञान विभाग द्वारा एक शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की ऑनर्स द्वितीय वर्ष , स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं को राजा पार्क स्थित लर्निंग एस्पिरेशन स्कूल ले जाया गया। जहां पर स्कूल की निर्देशक श्रीमती संध्या कासलीवाल ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को लर्निंग डिसेबिलिटी से अवगत कराया जैसे डिस्लेक्सिया, डिस्कैलकुलिया, डिस्ग्राफिया इत्यादि।
उन्होंने बताया लर्निंग डिसेबिलिटी बहुत ही कॉमन है लगभग हर कक्षा में 15% बच्चे इससे प्रभावित हैं । किंतु समय पर डाययग्नोसिस नहीं हो पाने के कारण यह बढ़ जाती है ।
लर्निंग ऐस्पिरेशन एक रेमीडीयल सेंटर एवं स्कूल है जिसे संस्थापित श्रीमती नीता शर्मा ने किया है। यहां एक छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह रेमीडीयल सेंटर पिछले अट्ठारह साल से अपनी सेवायें दे रहा है । सत्र में महाविधालय की मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाएं सुश्री आयुषी सोरल एवं सुश्री महिमा रामचंदानी उपस्थित रहीं।